अब अंगूठा लगाइए हो जायगा आपका पेमेंट !
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधार पे सिस्टम लंच किया है! यह आधार पे दुकानदार के लिए बनाया गया आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम है! इसके ज़रिए ग्राहको को पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट या स्मार्टफ़ोन की ज़रूरत नही होगी, बल्कि ग्राहक अपना फिंगरप्रिंट देकर पेमेंट कर पाएगे! यह सर्विस भीम एप के साथ इंटीग्रेट की गई है!
कैसे काम करेगा आधार पे?
इसके लिए ग्राहक को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बॅंक आकाउंट, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा! साथ ही दुकानदार को अपने फ़ोन मे भीम एप डाउनलोड करना होगा! इसे गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से फ्री मे डाउनलोड किया जा सकता है! पेमेंट करने के लिए दुकानदार को ग्राहक का बॅंक आकाउंट जानना होगा! इसके बाद ग्राहक के बैंक के सर्वर से दुकानदार को अपनी मशीन लिंक करनी होगी! फीर ग्राहक को अपना फिंगरप्रिंट देना होगा! एसे ग्राहक के बैंक आकाउंट से पैसे सीधे दुकानदार के बैंक आकाउंट मे ट्रांसफर हो जाएगा!
ग्राहकों और दुकानदार को होगा फ़ायदा !
इस सर्विस से ग्राहको को पेमेंट करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड की कोई ज़रूरत नही परेगी! वही, अलग-अलग स्कीम के तहत दुकानदार को कैश बैक दिया जाएगा! इससे जुड़ी दो स्कीम भीम कैश बैक और रेफरल बोनस शुरू की गई है!
Comments
Post a Comment