चार साल मे गायब हो जाएगे एटीएम, क्रेडिट व डेबिट कार्ड
देश मे बड़ी तेज़ी से नई-नई तकनीके अमल मे आ रही है! लोग डिजिटल पेमेंट को धाराधर अपनाते जा रहे है! भुगतान के लिए मोबाइल वलेट व बायोमेट्रिक के विकल्प उपलब्ध हो रहे है! इन सब को देखते हुए जल्द ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ ही एटीएम भी गायब हो जाएगे! नीति आयोग सीईओ अमिताभ कांत ने यह संभावना जताई है! अमिताभ शुक्रवार को उधोग चेंबर पीएचडीसीसीआई मे ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट फेसिलिटेशन सर्विस (टीआईएफएस) के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे! कांत ने कहा की तकनीकी भारत के बिकaaaaaaakश मे अहम भूमिका निभाएगी! बीते साल नवम्बर मे नोटबंदी के बाद देश तेज़ी से कैसलेस की तरफ बढ़ रहा है! यह दीगर है की अब भी डिजिटल के बजाए कैश पर निर्भरता जद्दा है! तमाम लोगो के पास बैंक खाते है और उनसे जुरे डेबिट कार्ड के अलावा क्रेडिट कार्ड चलन भी बीते कुछ वर्षो मे बढ़ा है! एटीएम की सुविधा के चलते बैंक जाने की ज़रूरत कम हो चुकी है! लेकिन डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा एटीएम के भी अब गीने चुने ही दिन बचे है! उन्होने कहा की भारत मे फ़िजिकल बैंकिंग लगभग ख़तम ही है! बैंक बेहद तेज गति से बड़े पैमाने पर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रहे है! अगले तीन-चार सालो मे मोबाइल वॉयेलेट और बायोमीट्रिक मोड के ज़रिए डिजिटल ट्रांजेक्सन मे ख़ासी बढ़ोतरी होगी! इससे वर्स 2020 तक क्रेडिट व डेबिट कार्ड और एटीएम बिल्कुल गायब हो जाएगे!
Comments
Post a Comment