Skip to main content

ऑनलाइन इंटरव्यू के स्मार्ट तरीके

             ऑनलाइन इंटरव्यू के स्मार्ट तरीके
        
                सॉफ्ट स्किल           
आजकल जॉब के लिए वीडियो चैटिंग, लाइव कॉनफेरेंसे के ज़रिए ऑनलाइन इंटरव्यू का चलन तेज़ी से बढ़ा है! एसे मे जब आप ऑनलाइन इंटरव्यू या फिर लाइव कान्फरेन्स आदि के लिए जाए, तो तरीका ऐसा होना चाहिए, जो सामने वाले को प्रभावित कर सके! इसके लिए यहा दिए गये टिप्स को फॉलो कर सकते है

         लाइट की व्यवस्था
लाइव इंटरव्यू के दौरान आप, कही भी हो, चाहे वह कॉफी शॉप का कॉर्नर हो, लाईब्रेरी या फिर अपार्टमेंट, लाइट की वेवस्था ऐसी होनी चाहिए की यह सीधे आपके उपर नही परनी चाहिए! अगर आप किसी बल्ब या लैंप के नीचे बैठते है, तो आपकी आँखो के आसपास छाया बन जाएगी, जिससे आप थके हुए नज़र आएगे! इससे बचने के लिए आप आएसी जगह चुने, जहा लाइट चारो ओर फैली हूई हो!
        
          स्मार्ट फोन को रखे दूर
इंटरव्यू के समय आपका स्मार्ट्फोन आपके हाथ मे नही होनी चाहिए! अगर रखते भी है, तो  ईमेल आदि चेक  करने का प्रयास करे! आपके ऐसा करने पर इंटरव्यूअर को लगेगा की आप इंटरव्यू के दौरान किसी और से भी बात कर रहे है! आप इससे बचना चाहते है, तो लैपटॉप का कैमरा यूज़ करने की बजाए लैपटॉप मे दूसरा कैमरा जोरकर उपयोग करे! इस कैमरे से आपकी पोजीसन सही बनी रहेगी!

          आई कॉनटैक्ट है ज़रूरी
फेस-टू-फेस इंटरव्यू की तरह ऑनलाइन इंटरव्यू मे भी आई कॉनटैक्ट बनाए रखना ज़रूरी है! ऐसे मे ज़रूरी है  की आप अपनी आँख कैमरे पर फोकस रखे! आप इधर-उधर या नीचे की ओर देखते है, तो आपके चेहरे पर छाया बनती रहेगी और इंटरव्यूअर को आपकी आँखे देखने मे परेशानी होगी! इससे यह संदेश भी जाएगा की आप कॉन्फिडेंट नही है!

           ड्रेसिंग हो सही
लाईव इंटरव्यू के दौरान ड्रेसिंग का भी ध्यान रखे! डार्क कलर के कपड़े पहने, लेकिन पैटर्न बोल्ड नही होना चाहिए! बेहतर यही  रहेगा की आपकी ड्रेसिंग सेन्स सिंपल ऐंड क्लासी हो! इसी तरह इंटरव्यू से पहले मेकअप ज़रूर करे, जिससे आप तरोताज़ा दिखे! हेयर स्टाइल पर जादा ध्यान देने की ज़रूरत है! वही, गर्ल्स को डार्क मेकअप करने से बचना चाहिए!

           चेक कर ले साउंड
इंटरव्यूअर सिर्फ़ आपको सुनना चाहती है और जानना चाहता है के जिस पोस्ट के लिए आपको इंटरव्यू ले रहा है, उसके अनुसार आपमे कितनी नॉलेजे है! ऐसे मे ज़रूरी है आप उसे स्पष्ट सुन सके और आपकी आवाज़ उसे स्पष्ट सुनाई दे! इसके लिए आप बेहतर हैंडसेट इस्तेमाल करे! लैपटॉप का माइक भी चेक कर ले!















Comments

Popular posts from this blog

BPSC 65th Combined Pre Exam Online Form 2019

SAFE DRINKING WATER FOR ALL

SAFE DRINKING WATER FOR ALL        Over the years, technologies developed n several CSIR laboratories have enabled provision of safe drinking water to the remotest areas throughout the country. W HEN drinking water, the elixir of life, comes polluted quality of life can never be ensured. And when an organization steps in to clean-up and purity highly polluted water to make it fit for drinking, there can be no greater service to the citizens of the country than this. The laboratories of the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) have been rendering this service for many years past, especially for areas that cannot afford expensive, high-end water filters.             In many villages of West Bengal, drinking water laced with arsenic (150 times above WHO recommended levels) and high iron content had made life miserable and disease-prone for the inhabitants. The CSIR...

BSEB Intermediate New Exam Pattern For 2018 Full Details