Skip to main content

ऑनलाइन इंटरव्यू के स्मार्ट तरीके

             ऑनलाइन इंटरव्यू के स्मार्ट तरीके
        
                सॉफ्ट स्किल           
आजकल जॉब के लिए वीडियो चैटिंग, लाइव कॉनफेरेंसे के ज़रिए ऑनलाइन इंटरव्यू का चलन तेज़ी से बढ़ा है! एसे मे जब आप ऑनलाइन इंटरव्यू या फिर लाइव कान्फरेन्स आदि के लिए जाए, तो तरीका ऐसा होना चाहिए, जो सामने वाले को प्रभावित कर सके! इसके लिए यहा दिए गये टिप्स को फॉलो कर सकते है

         लाइट की व्यवस्था
लाइव इंटरव्यू के दौरान आप, कही भी हो, चाहे वह कॉफी शॉप का कॉर्नर हो, लाईब्रेरी या फिर अपार्टमेंट, लाइट की वेवस्था ऐसी होनी चाहिए की यह सीधे आपके उपर नही परनी चाहिए! अगर आप किसी बल्ब या लैंप के नीचे बैठते है, तो आपकी आँखो के आसपास छाया बन जाएगी, जिससे आप थके हुए नज़र आएगे! इससे बचने के लिए आप आएसी जगह चुने, जहा लाइट चारो ओर फैली हूई हो!
        
          स्मार्ट फोन को रखे दूर
इंटरव्यू के समय आपका स्मार्ट्फोन आपके हाथ मे नही होनी चाहिए! अगर रखते भी है, तो  ईमेल आदि चेक  करने का प्रयास करे! आपके ऐसा करने पर इंटरव्यूअर को लगेगा की आप इंटरव्यू के दौरान किसी और से भी बात कर रहे है! आप इससे बचना चाहते है, तो लैपटॉप का कैमरा यूज़ करने की बजाए लैपटॉप मे दूसरा कैमरा जोरकर उपयोग करे! इस कैमरे से आपकी पोजीसन सही बनी रहेगी!

          आई कॉनटैक्ट है ज़रूरी
फेस-टू-फेस इंटरव्यू की तरह ऑनलाइन इंटरव्यू मे भी आई कॉनटैक्ट बनाए रखना ज़रूरी है! ऐसे मे ज़रूरी है  की आप अपनी आँख कैमरे पर फोकस रखे! आप इधर-उधर या नीचे की ओर देखते है, तो आपके चेहरे पर छाया बनती रहेगी और इंटरव्यूअर को आपकी आँखे देखने मे परेशानी होगी! इससे यह संदेश भी जाएगा की आप कॉन्फिडेंट नही है!

           ड्रेसिंग हो सही
लाईव इंटरव्यू के दौरान ड्रेसिंग का भी ध्यान रखे! डार्क कलर के कपड़े पहने, लेकिन पैटर्न बोल्ड नही होना चाहिए! बेहतर यही  रहेगा की आपकी ड्रेसिंग सेन्स सिंपल ऐंड क्लासी हो! इसी तरह इंटरव्यू से पहले मेकअप ज़रूर करे, जिससे आप तरोताज़ा दिखे! हेयर स्टाइल पर जादा ध्यान देने की ज़रूरत है! वही, गर्ल्स को डार्क मेकअप करने से बचना चाहिए!

           चेक कर ले साउंड
इंटरव्यूअर सिर्फ़ आपको सुनना चाहती है और जानना चाहता है के जिस पोस्ट के लिए आपको इंटरव्यू ले रहा है, उसके अनुसार आपमे कितनी नॉलेजे है! ऐसे मे ज़रूरी है आप उसे स्पष्ट सुन सके और आपकी आवाज़ उसे स्पष्ट सुनाई दे! इसके लिए आप बेहतर हैंडसेट इस्तेमाल करे! लैपटॉप का माइक भी चेक कर ले!















Comments

Popular posts from this blog

How To Apply CPCB LDC, MTS, DEO & Other Online Form 2020

Bihar LRC BCECE Amin Online Form 2019

BPSC Assistant Engineer (AE) Online Form 2020