टैलेंट रखता है मायने
आलिया भट्ट का कहना है की कम या ज्यादा उम्र में काम करने से अहम है आप उस काम में कितना सक्षम है! मैं फिल्मी दुनिया से हूं, वहां की बात करूंगी! उम्र कोई भी हो क्या आप लोगों का मनोरंजन कर पा रहे हैं? क्या आपमें एक्टर बनने की खुबिया है? अगर नहीं तो वहां पर आप निरर्थक साबित होते हैं,इसमें दोराय नहीं की युवा अवस्था में मुझे प्रतिभा दिखाने के ढेरों अवसर मिल रहे हैं! अगर मुझ में दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने की छमता नहीं होती तो मेरा मुकाम नहीं होता! मेरे लिए उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है! अक्सर बातचीत के दौरान लोग मुझसे कहते हैं कि तुम बहुत युवा हो! इस उम्र में इतनी मैच्योर कैसे हो? वगैरा-वगैरा! मगर मैं खुद को उम्र से रिलेट नहीं करती! दूसरों की नजर में मैं युवा हूं! मैं अपनी नजरों में अपनी उम्र के मुताबिक हूं! पर हा, कम उम्र में काम करने से आपको इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने का वक्त मिल जाता है! मैंने 18 साल की उम्र में काम करना शुरु किया था! अगर 24 साल में करती तब शायद करियर ग्राफ इतना लंबा नहीं होता! मुझे शादी करके सेटल होने के बारे में भी सोचना होता! हालाकी, अब उस सोच में भी परिवर्तन आया है! अब शादी एक्टर के करियर में बाधा नहीं बनती है!
Comments
Post a Comment